आरंग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन उनके समर्थकों द्वारा पूरे प्रदेश में अलग अलग अंदाज में मना कर यादगार बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
इसी क्रम में माता कौशिल्या धाम चंदखुरी नगर पंचायत में भी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश ठाकुर के नेतृत्व में मनाया गया। जिसमें मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष रविशंकर धीवर , हेमंत कोटरानें सरपंच मुंगेशर, संतोष साहू सरपंचप्रतिनिधि नगपुरा ,तोषण पटेल ,संतोष साहू,घसिया राम,घनाराम चतुर्वेदी,सुरेश देवांगन,मोंगरा चौहान,डोमार बंजारे,तामेश्वर साहू,नोबल शर्मा,साकेत साहू,शौरभ चंद्रकार,विनोद वर्मा,राजू ठाकुर,दुकल्हा वर्मा, ईश्वर चेलक, लक्षमण साहू योगेश साहू,दीपक धीवर,छन्नू धीवर पोषण मारकंडे,सतीश साहू,युवराज वर्मा,विष्णु सूर्यवंशी विजय साहू हिरामन बघेल ध्रुव साहू उपस्थित थे।