रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी से लगे आरंग में मॉब लिंचिंग मामले में घायल युवक सद्दाम कुरैशी ने मंगलवार को दम तोड़ा। इस घटना में दो युवकों की मौत पहले ही हो चुकी है। बता दें कि 7 जून की दरमियानी रात गौ तस्करी के आरोप में अज्ञात आरोपियों ने ट्रक में मवेशी लेकर जा रहे तीन युवकों को बुरी तरह से पीटा था। इस घटना में दो युवकों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि सद्दाम कुरैशी गंभीर रूप से घायल था।
सद्दाम का इलाज मेकाहारा अस्पताल में चल रहा था, जहां आज उन्होंने दम तोड़ा दिया। मृतक के परिजन शव लेने से इंकार कर दिया है। इंसाफ की गुहार लगाते सरकार से मुआवजा की मांग कर रहे।
बता दें कि आरंग मॉब लिंचिंग मामले में सोमवार को मुस्लिम समुदाय के लोग रायपुर की सड़कों पर उतर आए। समुदाय के कुछ नेताओं ने गृह मंत्री विजय शर्मा के बंगले का घेराव कर दिया। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए सिविल लाइंस पहुंचे। जबकि आज जबकि सद्दाम कुरैशी की मौत के बाद मामला फिर गरमा गया है।