Uncategorized

पी .एम. किसान सम्मान निधि की 17 वीं किस्त हुआ जारी….. जिले के 14371 कृषकों को 2.87 करोड़ रुपए डीबीटी के माध्यम से हुआ हस्तांतरित

दंतेवाड़ा । भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 17 वीं किस्त प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जारी किया गया। पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना की 17 वीं किस्त अन्तर्गत 20 हजार करोड़ से अधिक की धनराशि से लगभग 9.26 करोड़ किसान परिवारों को लाभ मिला। इसके साथ ही किसानों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किया गया। पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना के तहत् किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रूपये दिये जाते हैं। किसानों के खाते में से राशि हर 4 महीने के अंतराल में 3 किस्तों में राशि ट्रांसफर की जाती है और हर किस्त में 2000 रूपये दिये जाते हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिये ई.के.वाई.सी., लैण्ड सीडिंग और आधार सीडिंग होना अनिवार्य है। इस योजना का लाभ लेने के लिये किसानों के पास आधार कार्ड, बैंक खाता होना अनिवार्य है। 17 वीं किस्त जारी होने के दिन को पी.एम. किसान उत्सव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है।

जिले के लगभग 14371 कृषकों को 2.87 करोड़ रू. राशि जारी किया गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र दन्तेवाड़ा में कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में किया गया है उक्त कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक चौतराम अटामी, जिला पंचायत सदस्य रामू नेताम, संगीता नेताम, कृषि स्थाई सभापति सुलोचना कर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं कृषि और कृषि विज्ञान केन्द्र के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button