
रायपुर.. अगर आप चाट-गुपचुप खाने के शौकीन हैं, तो आज हम आपको रायपुर की सबसे पुरानी चाट-गुपचुप की दुकान के बारे में बताने जा रहे है, जो करीब 34 साल पुरानी है. इस दुकान का नाम है पंजाबी चाट कॉर्नर (Punjabi Chaat Corner) ये दुकान वर्तमान में राजधानी रायपुर के शैलेंद्र नगर में है. लेकिन इसकी शुरूआत शंकर नगर में एक टेबल में दुकान लगाने से हुई थी. शैलेंद्र नगर में ये दुकान कोरोनाकाल के बाद से हैं.