आरंगछत्तीसगढ़

कोरासी में गुरुओं के स्मरण में लगाए 300 पौधे, ग्राम को हरा-भरा बनाने चलाया वृक्षारोपण अभियान 

आरंग । सोमवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर गुरुओं के स्मरण में ग्राम कोरासी में युवा नेता खिलेश देवांगन के नेतृत्व में ग्राम के उत्साही युवाओं ने 300 से अधिक पौधे रोपित किया गया। वहीं पौधरोपण को लेकर युवाओं व ग्रामीणों में गजब का उत्साह दिखा।

जिसके लिए योजनाबद्ध ढंग से ग्राम के युवा गढ्ढे खोदकर स्कूल परिसर, अस्पताल परिसर,गार्डन मैदान, अनेक स्थानों में आक्सीजन युक्त,छायादार, फलदार अशोक, कदम, बादाम, काजू, सिंदूर, फायक्स, चांदनी, पौधा रोपित किये

युवा नेता खिलेश देवांगन ने कहा की एक पौधा -एक संकल्प के तहत पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए युवाओं को हरियाली का संदेश है। जिसे पर्यावरण संरक्षण किया जा सके, वहीं रोपित पौधों की सुरक्षा के लिए युवाओं की समिति बनाया गया है।जो वर्षभर रोपित पौधों की सिंचाई ,देखभाल और सुरक्षा युवाओं के समिति बना कर करेंगे। युवाओं के इस पहल की सर्वत्र सराहना हो रही है,

साथ पर्यावरण संरक्षण को लेकर सामाजिक जन चेतना बढ़ सके, इसलिए विभिन्न समाज के प्रमुखलोग गरिमामई उपस्थिति रहा।  पौधों रोपण अभियान में प्रमुख रूप से क्षेत्र के युवा नेता खिलेश देवांगन, सोहन साहू अध्यक्ष तहसील साहू समाज आरंग, मुकेश देवांगन भोला, राकेश पटेल पूर्व जनपद सदस्य, थामलेश साहू, सूरज देवांगन, तिलक साहू, अजय देवांगन, नरेश धीवार, तोरन साहू, कृष्णा साहू, कृष्णा साहू, दुर्गेश साहू, मुकेश देवांगन, नागेश वर्मा, बीरबल धीवार, राजेश देवांगन, मोंटी धीवार सोनू धीवार, प्रचार्य -वीरेंद्र कुमार टंडन, मीना डहरिया मैडम, भगदास बंजारे, भरत लाल सोनकर, संजय कुमार मानिकपुरी, मनोज स्वर्णकार, अनिल कुमार श्रेय प्रभा साहू मैडम, इन्दा साहू मैडन,सूर्य भानु प्रताप शिवहरे, धर्मेंद्र धीवार, चंदू साहू, जितेन्द्र साहू, पारस, ललित, मनोज भुनेश्वर, अखिल, बीरेंद्र देवांगन, राकेश पाटले, द्रविड़ पाटले, टिकेश, शिक्षक शिक्षिकाओं स्कूली बच्चों ग्रामीणों उपस्थिति व सहभागिता रही।अनेक युवा साथी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button