इस जिले में भारी बारिश बना आफत, कच्चा मकान ढहने से दंपति की मौत, बाल बाल बचा 8 साल का मासूम
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कुछ दिनों से भारी बारिश से एक बार फिर नदी-नाले उफान पर आ गए हैं, वे इसी बीच खबर आ रही है कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पेंड्रा में भारी बारिश से कच्चे मकान का एक हिस्सा ढह गया, हादसे में घर में सो रहे दंपति की मौत हो गई, जबकि उनके बेटे को चोट आई है। जिसे अस्पताल ले जाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना पेंड्रा थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव का है, जब परिवार सो रहा था, उस समय कच्चे मकान का एक हिस्सा बारिश के चलते ढह गया, घटना में दिनेश वाकरे और उसकी पत्नी शारदा की मौत हो गई, जबकि दोनों के आठ वर्षीय बेटे को चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शव को मलबे से बाहर निकलकर पीएम के लिए भेजवाया। वही घायल लड़के को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।