छत्तीसगढ़

SPORTS NEWS : वर्ल्ड सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में छःग सॉफ्टटेनिस के महासचिव प्रमोद सिंह ठाकुर भारत की टीम के कोच नियुक्त

रायपुर : वर्ल्ड सॉफ्टटेनिस फेडरेशन द्वारा साउथ कोरिया में 1 से 10 सितंबर तक आयोजित 17वी वर्ल्ड सॉफ्टटेनिस चेम्पियनशिप 2024 में अमेच्योर सॉफ्ट टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा छःग सॉफ्टटेनिस संघ के महासचिव प्रमोद सिंह ठाकुर को भारतीय सॉफ्टटेनिस टीम का कोच नियुक्त किया गया है भारतीय टीम 11 अगस्त को कोरिया रवाना हो रही है जहाँ वह 24 अगस्त तक अनेसोंग ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त करेगी तद्पश्चात 24 अगस्त से 1 सितंबर तक आयोजीत संचेंग ओपेन सॉफ्टटेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी एवम फिर 1 सितम्बर से 10 सितंबर तक 17वीवर्ल्ड सॉफ्टटेनिस चेम्पियनशिप में हिस्सा लेंगी इस प्रकार लगभग एक माह भारतीय सॉफ्टटेनिस टीम का कोरिया प्रवास रहेगा श्री ठाकुर इससे पूर्व भी 2019 में बुलाकन फिलीपींस में आयोजित1st एशियन सॉफ्टटेनिस चेम्पियनशिप एवम 2022 में भी हंगझाओ चायना में आयोजित एशियन सॉफ्टटेनिस चेम्पियनशिप में भी भारतीय टीम के प्रशिक्षक के रूप में भाग ले चुके है छग सॉफ्टटेनिस के अध्यक्ष अनिल पुसदकर, सहित संघ के पदाधिकारियों रविशंकर धनगर, संजय शुक्ला, रुपेंद्र सिंह चौहान, हेनरी एवम रोहिन सेंटियागो ने श्री ठाकुर को इस नियुक्ति हेतु बधाई देते हुए भारतीय टीम को अच्छे प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button