रवि कुमार तिवारी,
तिल्दा : छत्तीसगढ़ के तिल्दा के सत्यनारायण अग्रवाल शासकीय कला एवं वाणिज्य कॉलेज में प्रोफेसर्स की अनियमितता के कारण स्टूडेंट्स की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। कॉलेज के आधे से अधिक स्टाफ के ट्रेनों से आना-जाना करने के कारण प्रोफेसर घंटों लेट से पहुंचते है। जिसकी वजह से कॉलेज में पढ़ाई नहीं हो पा रही है।
दरअसल सत्यनारायण अग्रवाल शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय कोहका नेवरा जो कि शहर का एकमात्र शासकीय कॉलेज है। जहां पर शहर सहित आसपास गांव से भारी संख्या में स्टूडेंट्स यहां पर पढ़ाई करने आते हैं। लेकिन दुर्भाग्य से यहां पर पदस्थ आधे से अधिक स्टाफ ट्रेनों से आना-जाना करते हैं। जब ट्रेन तिल्दा पहुंचती है, तब ये कॉलेज पहुंचते हैं और ट्रेन के समय से पहले ही निकल जाते हैं। यहां पर रोज की स्थिति बनी हुई है।
तिल्दा के सत्यनारायण अग्रवाल शासकीय कला एवं वाणिज्य कॉलेज के आधे से ज्यादा स्टाफ ट्रेनों से आना-जाना करते हैं जब ट्रेन पहुंचती है, तब ये कॉलेज पहुंचते हैं समय से पहले ही निकल जाते हैं जिसके चलते स्टूडेंट्स की पढाई प्रभावित हो रही है।
क्लास खाली, पढ़ाने वाले नदारद
संवाददाता जब कॉलेज पहुंचे, तो उन्होंने देखा की पूरे कॉलेज में गिनती के ही टीचर्स मौजूद थे। जबकि आधे से ज्यादा स्टाफ नदारद थे। इसके अलावा कॉलेज के प्राचार्य भी थे जो क्लास में स्टूडेंट्स को पढ़ाने गए थे। यहां की कई कक्षाएं खाली थी। वहीं जिन कक्षाओं में स्टूडेंट्स थे, लेकिन उन्हें पढ़ाने वाला कोई नहीं था। वहीं कॉलेज के ज्यादातर प्रोफेसर्स ट्रेन से आना-जाना करते है। जिसके कारण घंटों देरी से स्टाफ कॉलेज पहुंचते है। प्रोफेसर्स की अनियमितताओं के चलते जिसके चलते यहां पर पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित हो रही है।