Uncategorized

iPhone लॉन्च होते ही सैमसंग ने कर दिया खेला, 20 हजार रुपये सस्ता किया सबसे दमदार फोन…

नई दिल्ली : आईफोन 16 सीरीज के लॉन्च के बाद ही सैमसंग ने अपने सबसे दमदार स्मार्टफोन गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा की कीमत कम कर दी है। कंपनी इस फोन को सीधे 20 हजार रुपये डिस्काउंट पर बेच रही है।

S24 अल्ट्रा, जिसकी कीमत आमतौर पर 1,29,900 रुपये होती है, प्रमोशनल सेल ऑफर की बदौलत 1,09,999 रुपये में आपका हो सकता है। चलिए जानते हैं इस फोन की नई कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में…

सैमसंग का विशेष ऑफर

सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा सीमित अवधि के ऑफर के तहत सिर्फ 1,09,999 रुपये में उपलब्ध है। स्मार्टफोन को मूल रूप से 1,29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। प्रभावी कीमत में 8,000 रुपये का तत्काल कैशबैक और 12,000 रुपये का अतिरिक्त अपग्रेड बोनस शामिल है, इस प्रकार कुल 20,000 रुपये की छूट होगी।

24 महीने तक नो-कॉस्ट EMI

कंपनी ने यह भी कहा कि ग्राहक 12,000 रुपये का बैंक कैशबैक भी पा सकते हैं। इसके अलावा, ग्राहक 24 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का भी लाभ उठा सकते हैं। यह डील सभी प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है। यानी 5 हजार से भी कम की मासिक कीमत पर आप सैमसंग गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा को अपना बना सकते हैं। फोन को टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम वॉयलेट, टाइटेनियम ब्लैक और टाइटेनियम येलो रंग में खरीदा जा सकेगा।

Samsung Galaxy S24 Ultra की खासियत

सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में दमदार कैमरा और बड़ी शानदार डिस्प्ले मिलती है। इसमें एक S-पेन भी है जो गेस्टर को भी सपोर्ट करती है। इसमें 120 डिग्री FOV वाला 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, OIS वाला 200MP का वाइड कैमरा और 5x और 3x ऑप्टिकल जूम ऑप्शन वाले टेलीफोटो कैमरे और 12MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। फोन कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसमें 12GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज मिलती है। फोन में AI फीचर्स का भी सपोर्ट है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button