आरंगछत्तीसगढ़

विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने देवरी में दिए 88 लाख के विकास कार्य..

आरंग। आरंग विधानसभा के ग्राम पंचायत देवरी में आयोजित डी जे डान्स प्रतियोगिता में विधायक गुरु खुशवंत साहेब उपस्थित रहे और गणेश जी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, अतिथियों के स्वागत उपरांत सरपंच प्रतिनिथि सत्यार्थ प्रकाश ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन ग्रामवासियों में उत्साह का संचार करती हैं, कांग्रेस के कार्यकाल में क्षेत्र का विधायक के मंत्री होने के बाद भी विकास नही हो पाया, भाजपा समर्थित सरपंचों के गांव में विकास कार्यों के लिए तरस गए थे। भाजपा की सरकार आने के बाद विभिन्न प्रकार के विकास कार्य ग्राम देवरी में हो रहा है, 5 वर्षो में काम नही मिला वो अब अल्प समय में हो रहा है, विधायक ने ग्रामवासियों को अब ग्राम विकास के लिए निश्चिन्त हरने को कहा और विकास कार्यो की घोषणा किये।

राकेश के घर से अम्हा तालाब तक सीसी रोड-5लाख, मुख्य मार्ग से अम्हा तालाब मार्ग तक सीसी रोड-5 लाख, तालाब पिचिंग एव तालाब सौन्दरीकरण-16 लाख, टीकम के घर से बोधन के घर तक सीसी रोड-10 लाख, बोधन के घर से अम्हा तालाब मार्ग तक सीसी रोड निर्माण- 19.70 लाख, गिरधर गोपाल के घर से गुड़ीचौक तक सीसी रोड निर्माण-19.50 लाख , सामुदायिक भवन कक्ष निर्माण-2.50 लाख, बजरंग चौक शेड निर्माण- 10 लाख रु , भाजपा के विष्णु देव की सरकार आने के बाद ग्राम देवरी में 88 लाख का विकास कार्य आने की जानकारी दिए ,जिससे ग्रामवासी प्रशन्नचित हो कर धर्मगुरु विधायक खुशवंत साहेब का जयकारे लगाते हुए धन्यवाद एवम आभार व्यक्त किए।

उक्त कार्यक्रम में मुख्यअतिथि विधायक गुरु खुशवंत साहेब ,अध्यक्षता उषादेवी साहू सरपंच , विशिष्ट अतिथि गोविंद साहू सभापति ज प आरंग, देवनाथ साहू अध्यक्ष बीजेपी मंडल अध्यक्ष, कृष्ण कुमार भरतद्वाज, वरिष्ट भाजपा कार्यकर्ता, दिनेश चन्द्राकर उपसरपंच, प्रीतम साहू , धरम साहू, बेदराम खुटे, अभिषेक तम्बोली, राकेश सोनकर, विनोद साहू भागवत साहू, भगवती, सुरेंद्र, सत्यार्थ प्रकाश, नारायण, नितेश, खोमन ,चुलेश, लेखराम, कामता मनोज, जैन, मोरध्वज ,भुवन, तोमन, यस, योगेंद्र, त्रिलोक, योगेश, कृष्णा एवं सिद्धि विनायक गणेशउत्सव समिति ग्राम देवरी के सभी सदस्य उपस्थित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button