प्रवासी मजदूरों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा दिलाने हेतु लिंक वर्कर योजना समर्थन संस्था रायपुर द्वारा किया गया 136 मरीजों का निशुल्क जांच एवं उपचार
आरंग
कुटेला में कल(10 नवंबर 2022) को ग्राम पंचायत भवन कुटेला में बदलते हुए मौसम में लोगों की मौसमी बीमारियों तथा एनसीडी मरीजों तथा प्रवासी मजदूरों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा दिलाने हेतु लिंक वर्कर योजना समर्थन संस्था रायपुर द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें बीपी, शुगर ,टीवी ,गर्भवती महिला , सर्दी ,खासी ,बुखार आदि मौसमी बीमारी के मरीजों सहित 136 मरीजों निशुल्क जांच एवं उपचार किया गया । जिसमें 66 व्यक्तियों का एचआईवी, वीडीआरएल जांच हुआ।
इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कुटेला के सरपंच श्रीमती ममता चंद्राकर, सरपंच प्रतिनिधि पवन कुमार चंद्राकर, उप सरपंच झालेश्वरी धीवार, सचिव किशन लाल साहू, भृत ईश्वर देवदास, ऑपरेटर ओम प्रकाश यादव, पंच सलामुद्दीन, मुकेश भारद्वाज, टम्मन, जगदीश निषाद, भूषण, एमटी दीदी भोगेश्वरी मानिकपुरी, मितानिन रुकमणी मिर्धा एवं बसंती वैष्णव का विशेष योगदान रहा।
स्वास्थ्य विभाग से एलएचबी बसंत चंद्राकर, आर एम ए अंजू लता टंडन, नेत्र रोग विशेषज्ञ ईश्वर कन्नौजे, सी एच ओ कुमारी अलका राय, आर एच ओ मोतीलाल साहू, नारद साहू, आईसीटीसी काउंसलर चंद्रशेखर राव, लैब टेक्नीशियन रीना धनगर एवं समर्थन संस्था रायपुर के कार्यकर्ता डीआरपी रितु वर्मा ,जोनल सुपरवाइजर ईश्वर वर्मा, लिंक वर्कर केशव धीवार, टीका राम साहू, भाग लाल, डागेश्वरी साहू, धनेश्वरी साहू, लेख चंद साहू के विशेष प्रयास से आज का कार्यक्रम संपन्न हुआ।