जम्मू कश्मीर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, इतने लोग थे सवार ….
जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर के किश्तवाडा में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। बताया जा रहा है कि इस हेलीकॉप्टर में 2 से 3 लोग सवार थे। इस बारे में सेना के अधिकारी ने कहा – सेना का ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर किश्तवाड़, जम्मू-कश्मीर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलटों को चोटें आई हैं लेकिन वे सुरक्षित हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
बता दें बीते महीने मार्च में एक सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था। अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला में सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। वेस्ट कामेंग जिले के एसपी बी.आर.बोमारेड्डी ने अमर उजाला को बताया कि हेलीकॉप्टर हादसे में दोनों पायलट की मौत हो गई थी। मारे गए पायलटों की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल वीवीबी रेड्डी और मेजर जयंत ए के रुप में हुई थी जिसके बाद शव दुर्घटना स्थल से बरामद कर लिया गया है।