नेशनल/इंटरनेशनल

ट्रेनों के टिकट बुक करने के नियमों में किया बदलाव : कंफर्म टिकट पाने के लिए करना होगा यह काम…

नई दिल्ली। इंडियन रेलवे ने हाल ही में ट्रेनों के टिकट बुक करने के नियमों में बदलाव किया है. यह बदलाव 1 नवंबर यानी शुक्रवार से लागू हो रहा है. इसके तहत यात्री अब किसी ट्रेन में 60 दिन पहले का रिजर्वेशन कर पाएंगे. अब तक यात्री 120 दिन पहले ही अपनी भविष्य की यात्रा के अनुसार टिकट बुक कर सकते थे.इंडियन रेलवे का यह बदलाव 1 नवंबर 2024 से सभी ट्रेनों और श्रेणियों के टिकट रिजर्वेशन पर लागू होगा. हालांकि, इस बदलाव का असर पहले से बुक किए गए ट्रेन टिकट पर नहीं होगा.अगर आप भविष्य में यात्रा की योजना बना रहे हैं तो आपको टिकट बुकिंग को लेकर सतर्क रहना होगा। नहीं तो आपके लिए कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो सकता है।

एडवांस टिकट बुकिंग का समय सिर्फ 60 दिन होने के कारण यात्रियों को टिकट रिजर्वेशन के लिए जल्दबाजी करनी होगी.यात्री अपनी भविष्य की यात्रा योजना के अनुसार आईआरसीटीसी ऐप या वेबसाइट पर खुद टिकट बुक कर सकते हैं. आप रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर संबंध रूट की ट्रेन का टिकट ले सकते हैं.नया एडवांस बुकिंग नियम1 नवंबर 2024 से एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) 60 दिन (यात्रा के दिन को छोड़कर) होगा और टिकट बुकिंग उसी के अनुसार की जा सकेगी।

120 दिनों के ARP के तहत 31 अक्टूबर 2024 तक बुक किए गए सभी टिकट पहले की तरह मान्य होंगे.ऐसे टिकट को पहले की व्यस्था के अनुसार रद्द करने की अनुमति होगी.ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस जैसी कुछ दिन चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के मामले में कोई बदलाव नहीं होगा, जहां एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा कम है.विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की सीमा के मामले में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

यात्रियों का सर्वेरेलवे ने पिछले एक साल में कई बार खास राज्यों और शहरों की यात्रा करने वाले यात्रियों का सर्वे कराया है और 50 लाख से अधिक यात्रियों की पहचान की गई, जो किसी साल किसी विशेष राज्य या शहर की कई बार यात्रा करते हैं. ऐसे यात्रियों की ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर त्योहारी सीजन में रेलवे उन्हें संदेश भेजकर विशेष ट्रेनों और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में सूचित कर रहा है. ताकि वे अपने रूट की स्पेशन ट्रेन में टिकट बुक कर सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button