नौकरी दिलाने के नाम पर 35 लाख रुपये का लगाया चूना , आरोपी की तलाश जारी…
भोपाल। राजधानी भोपाल के अवधपुरी थाना क्षेत्र स्थित सुरभि एवेन्यु में रहने वाले किसान की बेटी को भेल में अकाउंटेंट बनाने का झांसा देकर शातिर जालसाज ने 35 लाख रुपए का चूना लगा दिया। जालसाज ने भेल में अकाउंटेंट का पद खाली होने का झांसा दिया था। शातिर जालसाज ने केवल किसान ही नहीं बल्कि अलग-अलग आधा दर्जन लोगों के साथ ठगी की वारदात की है।पुलिस के मुतााबिक सुरभि एवेन्यु निवासी अजय शर्मा पेशे से किसान हैं।
उनकी बेटी इंडिगो एयरलाइंस में ग्रांउड स्टाफ में नौकरी करती थीं। करीब डेढ़ साल पहले अजय शर्मा की मुलाकात किशोर सिंघाने से हुई। उसने बताया कि उनका भाई भेल में नौकरी करता है और वह आपकी बेटी को भेल में अकाउंटेंट के पद पर नौकरी दिला देगा। अजय शर्मा उसकी बातों में आ गए। नौकरी के नाम पर उन्होंने सिंघाने को 46 लाख रुपए दिए। समय बीतता गया लेकिन बेटी को नौकरी नहीं मिली।अजय ने किशोर सिंघाने से अपने रुपए वापस मांगे तो उसने कुछ और समय मांगा।
साल 2023 में आरोपी ने भेल का फर्जी ज्वानिंग लेटर थमा दिया। फरियादी की बेटी लेटर लेकर भेल कार्यालय पहुंची तो पता चला कि वह फर्जी है। इसके बाद पुलिस को शिकायत की गई। अजय शर्मा ने बताया कि उन्होंने किशोर सिंघाने से अपने रुपए वापस मांगे तो उसने सिर्फ 8 लाख रुपए ही वापस किए थे।आरोपी पर पूर्व से भी कई अपराध दर्ज है।