एयरफोर्स का MiG-29 फाइटर जेट हुआ क्रैश, पायलट और सहकर्मी ने कूदकर बचाई जान
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक बड़ा हादसा हुआ, जब भारतीय वायुसेना का एक MiG-29 लड़ाकू विमान सोनिगा गांव के पास खाली खेतों में क्रैश हो गया। विमान में आग लगते ही पायलट और सहकर्मी ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। यह विमान पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरकर अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था। घटना में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई, जो कि एक बड़ी राहत है।
रक्षा अधिकारियों के अनुसार, विमान ने आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के दौरान आगरा के पास क्रैश हो गया। जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई, जिससे आग का गुबार उठने लगा। घटना के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और जलते हुए विमान के पास से तस्वीरें लीं।
भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने इस दुर्घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जाएगी।