खरोरा। मिली जानकारी अनुसार आज ग्राम करमा में ग्रामीण व्यवस्था अंतर्गत पंचायत का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत फराम समीतू के तत्वाधान में कोतवाल ओमकार दास द्वारा निम्न आदेश/नियम पारित किया गया।
कोतवाल ओमकार दास मानिकपुरी द्वारा यह सुचना समस्त गाँव में प्रसारित हुई सुनो सुनो सुनो,
सभी ग्राम करमा के निवासियों को सूचित किया जा रहा है की विगत 4-5 वर्षो से हमारे सनातन की सबसे बड़े पर्व दीपावली पर हमारे हिन्दू विशेष ग्राम करमा में हो रहें अराजकता विशेष लोगों के विभिन्न प्रकार के व्यवधान करने के कारण त्यौहार की गरिमा धूमिल हो रही थी जिसके कारण इस वर्ष ग्राम में बाजा-गाजा के बिना त्यौहार का संचालन हुआ और हमारी त्यौहार के प्रति आराध्य के प्रति तथा गाँव के प्रति आस्था में उत्साह की कमी का आंकलन अनुभव हुआ जिसके मद्देनजर आज दिनांक 04/11/24 को हमारे ग्राम करमा में सर्वसम्मती से यह निर्णय पारित किया गया है जिसका पालन करना सभी ग्रामवासी का कर्तव्य होगा अतः संज्ञान में लेकर अपनी ग्राम के सिद्धांतो के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन करे, व्यवस्था अंतर्गत उल्लेखित बातें निम्न है, जो यथा समय से पारित है.
- ग्रामीण अंतर्गत समस्त समाजिक संस्थान पर शराब पीते पाए जाने पर 10,000₹ अर्थदंड एवं बताने वाले को ग्राम समिति से 2100 नगद पुरस्कार दिया जायेगा
- शराब का सेवन क़रके अनुचित व्यवहार या गाँव गाली- गलौज करना किसी के मान-सम्मान को ठेंस पहुंचाने पर 15000 अर्थदण्ड एवं उचित तथा काफी कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग समस्त ग्राम समाज द्वारा किया जायेगा, सूचना देने वाले और पंचायत के आयोजन करने वाले को ससम्मान 5100 रूपये प्रदान किया जायेगा।
- किसी भी समाजिक भवन में 52 पत्तों का आयोजन करना या खेलना दंडनीय अपराध है ग्रामवासी पूर्ण कार्यवाही हेतु प्रतिबद्ध है बाहरी लोगों को अनैतिक कार्य हेतु आमंत्रित ना करे अन्यथा जिम्मेदारी आपकी होंगी आप हमारे स्थानीय थाने की नजर मे रहेंगे अतः सावधानी बरतें ।
आदेशानुसार समस्त ग्राम वासी करमा
Be alert, सावधान रहें, सुरक्षित रहें