जमीन से रास्ता नहीं देने पर पंचायत ने बहिष्कृत करते हुए उसका हुक्का पानी बंद करवाया..
राजनांदगांव। जिले के दीवान झिटिया निवासी एक परिवार का हुक्का पानी बंद करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने अपने परिवार के साथ कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय दिलाने की मांग की है।
डोंगरगांव तहसील क्षेत्र के अंतर्गत एक परिवार को अपनी जमीन से आम रास्ता नहीं दिए जाने के मामले में गांव से बहिष्कृत करते हुए उसका हुक्का पानी बंद कर दिया गया है। पीड़ित ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर इस मामले में न्याय की मांग की है। पीड़ित शिवकुमार यदु ने बताया कि उसे पारिवारिक बंटवारे में 40 डिसमिल जमीन मिली है। जिसके बीच से गांव के लोग रास्ता देने की मांग कर रहे थे। जब उसके द्वारा अपनी जमीन से रास्ता देने मना किया गया तो गांव में बैठक करके उसे पर 5 हजार का अर्थ दंड लगा दिया गया, लेकिन जब उसने अर्थडण्ड पटाने से भी इंकार कर दिया तो गांव के प्रमुखों के द्वारा गांव में उसका हुका पानी बंद कर दिया गया है।
गांव से बहिष्कृत हुए पीड़ित शिवकुमार यादव ने बताया कि गांव में उसके साथ किसी भी प्रकार का संबंध रखने वाले या उसकी मदद करने वाले और उसके खेत पर काम में जाने वाले लोगों पर भी 5 हजार रूपये का अर्थ दण्ड करने का फरमान सुनाया गया है। जिसकी वजह से उसके खेतों के धान काटने भी बनिहार नहीं मिल रहे हैं। वहीं किराना, दूध और अन्य सुविधाएं भी बंद कर दी गई है।