जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में गोलीबारी, लूट और हत्या के 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मुख्य आरोपी और इलाके का पुराना बदमाश रवि उरांव अभी फरार बताया गया है।
बता दें कि, बटईकेला गांव में मौजूद एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में लूट के इरादे से पहुंचे बदमाशों ने एक महिला को गोली मार दी थी। आरोपियों की तलाश के लिए पेट्रोल पंपों के सीसीटीवी कैमरे के भी फुटेज चेक किये गए।
इस बीच मुखबीर से मिली सूचना पर सायबर सेल के सहयोग से आरोपियों के सारे डाट को कनेक्ट करते हुये पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है। घटना में शामिल आरोपियों में से 1 रातू राम पुलिस के गिरफ्त में है वहीं दूसरा कुख्यात फरार रवि उरांव की सरगर्मी से तलाश जारी है।
आरोपियों के विरूद्ध थाना कांसाबेल में धारा 309 (5), 332 (ख), 109, 103 एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है। आईजी सरगुजा रेंज अंकित गर्ग द्वारा कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम के लिए नगद ईनाम की घोषणा की गई है।