बिलासपुर। जिले में एक बार फिर धर्मांतरण का मुद्दा गरमा गया है, इस बार विवाद का केंद्र आदिवासी समाज द्वारा बनाए गए प्रार्थना घर को लेकर है। रतनपुर के पास बंगलाभाठा गांव में आदिवासी समुदाय ने प्रार्थना सभा घर का निर्माण किया, जिसके उद्घाटन में कोटा के कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव और बिशप शामिल होने वाले थे। हालांकि, भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव और हिंदू संगठनों ने इस प्रार्थना घर के उद्घाटन का विरोध करते हुए इसे धर्मांतरण का षड्यंत्र बताया और कांग्रेस विधायक पर धर्मांतरण को प्रोत्साहन देने का आरोप लगाया। विरोध के चलते उद्घाटन कार्यक्रम टल गया, लेकिन इस मुद्दे पर सियासत गर्म हो गई है।
कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने भाजपा पर धर्मांतरण के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा और भगवा संगठनों का उद्देश्य क्षेत्र में अशांति फैलाना है। वहीं, संत समाज ने विधायक अटल श्रीवास्तव के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने हिंदू समुदाय को “भगवा गुंडे” कहे जाने का आरोप लगाया। संत समाज और हिंदू संगठनों ने पुलिस से विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इस मामले ने अब प्रशासन के सामने नई चुनौती खड़ी कर दी है। आदिवासी समाज और संत समाज के साथ हिंदू संगठन आमने-सामने हैं, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है।