BJP का बड़ा ऐलान: किसानों की कर्जमाफी, महिलाओं को 2100 रुपए महीना, जानिए पूरी खबर…
नई दिल्ली। 10 नवम्बर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र जारी कर दिया. जिसमें बीजेपी ने किसानों का कर्ज माफ करने, महिलाओं को 2100 रुपए प्रतिमाह देने, 25 लाख नौकरियों और किसानों के लिए भावांतर योजना जैसे वादे किए हैं. राज्य में स्किल सेंटर्स खोलने का भी ऐलान किया गया है. बीजेपी ने वृद्धा पेंशन 2100 रुपये प्रतिमाह करने का वादा किया है।
अपने संबोधन में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि संकल्प पत्र आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है. उन्होंने विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा, ‘मैं उद्धव ठाकरे से पूछना चाहता हूं क्या वह कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से वीर सावरकर के लिए दो अच्छे शब्द बोलने को कह सकते हैं।’
गृह मंत्री ने कहा, ‘कोई नहीं मानता था कि धारा 370 समाप्त हो जाएगी. लेकिन आज धारा 370 को समाप्त करने का काम एनडीए सरकार ने किया है. हमने समृद्ध भारत का वादा किया था. 10 साल के अंदर ही हमने देश के अर्थतंत्र को पांचवें नंबर पर पहुंचा दिया. हमारा वादा है कि 2027 में हम भारत को तीसरे नंबर का अर्थतंत्र बनाएंगे’।