ब्यूटीशियन’ की हत्या कर शव को छिपाया, आरोपी मुंबई से गिरफ्तार
मुंबई। राजस्थान के जोधपुर में एक ब्यूटीशियन की निर्मम हत्या और शव के टुकड़े करने के मामले में पुलिस ने आरोपी गुलामुद्दीन फारूकी को मुंबई से गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी बीते 9 दिनों से फरार था और उसे वीपी रोड पुलिस थाने और राजस्थान पुलिस के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया। आरोपी को जोधपुर पुलिस को सौंप दिया गया है।
बता दें कि आरोपी गुलामुद्दीन फारूकी ने ब्यूटीशियन अनीता चौधरी 50 वर्ष की हत्या अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में की थी। पुलिस के अनुसार हत्या का मकसद अनीता के पहने हुए सोने के आभूषणों को लूटना था। हत्या के बाद, आरोपी ने शव के टुकड़े कर उन्हें अपने घर के पास 10 फुट गहरे गड्ढे में छिपा दिया। यह घटना 28 अक्टूबर को उजागर हुई थी, जब जांच में पता चला कि अनीता आखिरी बार गुलामुद्दीन के घर गई थी और उसके बाद से लापता थी।
जांच के दौरान गुलामुद्दीन की पत्नी से पूछताछ की गई, जिसमें उसने स्वीकार किया कि उसके पति ने ही हत्या की है। इसके बाद, पुलिस ने उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया था। हत्या के बाद, गिरफ्तारी से बचने के लिए गुलामुद्दीन मुंबई आ गया था और पिछले चार दिनों से साउथ मुंबई में छुपा हुआ था। वह पकड़े जाने से बचने के लिए बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दबिश देकर उसे हिरासत में ले लिया। यह मामला जोधपुर में सनसनीखेज हत्याकांड के रूप में सामने आया है, और पुलिस की इस कार्रवाई ने आरोपी को जल्द पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।