आरंग। ग्रामीण सेवा सहकारी समिति मर्या. गौरभाट पं. क्र.1686 में धान खरीदी की शुभारंभ जनपद सदस्य किशोर साहू द्वारा किसानों को फूल की माला पहना कर किया गया l
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समर्थन मूल्य मे धान खरीदी 14 नवंबर 2024 से 31जनवरी 2025 तक निर्धारित किया गया है व बायोमैट्रिक सत्यापन से धान खरीदी की जायेगी। उपार्जन केन्द्र ग्राम गौरभाट में अन्नदाता अजय यादव और खिलावन कोशले की धान को तौल कर धान खरीदी का शुभारंभ किया गया। इसके पूर्व अन्नदाता की फूलमाला तिलक लगाकर स्वागत किया गया एवं जय जवान, जय किसान की जयघोष के साथ शुरूआत हुई। इस वर्ष इलेक्ट्रानिक तौल से धान खरीदी की व्यवस्था किया गया है l शुभारंभ अवसर पर जनपद सदस्य किशोर साहू प्राधिकृत अधिकारी पी के बड़ा, एस एन चंद्राकर, प्रबंधक विनोद निषाद, कृषि विस्तार अधिकारी पांडेय, उपसरपंच ओमकार साहू, रवि ध्रुव सरपंच पाहंदा, हरिश्चन्द्र चंद्राकर , चिम्मन साहू पूर्व सरपंच, जगतराम साहू, श्यामलाल ध्रुव, सुनील धनकर, लाला साहू, लोकनाथ साहू,इंदल कोशले, सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे l