आरंग

परख कार्यक्रम की सफलता के लिए ली गई शपथ

आरंग। गुरुवार बाल दिवस के पावन अवसर पर बीआरसीसी शैक्षिक हाल में विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा के नेतृत्व में सभी 48 संकुल समन्वयक गणों की बैठक आहूत की गई इस बैठक में बीईओ दिनेश शर्मा सर ने कहा की परख कार्यक्रम बच्चों के शैक्षिक विकास से जुड़ी हुई शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण पहल है एवं प्रारंभिक चरणों में कक्षा तीसरी छठवीं एवं नवमी के विद्यार्थियों को ओएमआर शीट के माध्यम से प्रश्नों के उत्तर देने की कला कौशल का विकास किया जाना है ताकि विद्यार्थी के अंदर शुरुआत से ही प्रतियोगी एवं तार्किक परीक्षाओं के प्रति रूझान पैदा हो और वह शिक्षा के क्षेत्र में स्मार्ट बने वहीं उन्होंने अपार आईडी क्रिएशन यू डाइस एंट्री, जाति आय निवास प्रमाण पत्र बनने की दिशा की प्रगति एवं मार्ग में आने वाली बाधाओ पर चर्चा करते हुए समाधान एवं निष्कर्ष भी निकाले तथा इस अवसर पर विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा ने एफ एलएन एवम बुनियादी साक्षरता के लिए भी प्रेरित किया तथा सभी 48 संकुल के संकुल समन्वयक गणों ने परख कार्यक्रम के स्कूलों में सफलता पूर्वक निष्पादन के लिए दृढ़ संकल्प दिखाते हुए शपथ ली ज्ञात हो की जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विजय खंडेलवाल विकास खंड स्तर पर इन्ही विषयो को लेकर 16 नवंबर को समस्त प्राचार्य प्रधानपाठक सीएसी गणों की मीटिंग लेने जा रहे है एवं बीईओ शर्मा के निर्देशन में विकासखंड स्तर पर सतत निरीक्षण किए जा रहे है।

भास्कर प्रसाद यादव, हरीश दीवान, जितेंद्र शुक्ला, प्रहलाद शर्मा, अनिल चतुर्वेदी, सुरेंद्र चंद्रसेन, विजय देवांगन, अमित अग्रवाल, रोशन चंद्राकर, सुदर्शन दास, ओकार वर्मा, किशोर कोटराने, कोमल वर्मा, होरीलाल पटेल, नरेंद्र ठाकुर, संजय दास, उगेेश साहू प्रफुल्ल मांझी, जग्गू साहु कुसुमलता कुर्रे एवं पंकज ध्रुव आदि सभी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button