आरंग

राज्य स्तरीय परख परीक्षा का हुआ मॉक टेस्ट-संकुल प्रभारी एवं समन्यवक ने किया कई स्कुलों का निरीक्षण

आरंग। आज सोमवार को उच्च कार्यालय के मार्गदर्शन एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा एवम विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एम एन वर्मा के निर्देशन में संकुल स्तर पर सभी प्राइमरी पूर्व माध्यमिक एवं हाई स्कूल 8 स्कूलों में कक्षा तीसरी छठवीं एवं नवमी के विद्यार्थी परख परीक्षा मॉक टेस्ट में शामिल हुए जिसमें विद्यार्थियों ने ओएमआर शीट में उत्तरों को गोला लगाकर अंकित किया। संकुल प्राचार्य रवि शर्मा एवम संकुल समन्यवक हरीश दीवान ने बताया कि सभी विद्यालयों में यह टेस्ट पूरे निर्देशों के साथ लिया गया एवं ओएमआर शीट के उत्तरों को ऑनलाइन एंट्री के निर्देश दिए गए है साथ ही निरीक्षण के दौरान अपने अनुभव पर कहा कि बच्चे तन्मयता से टेस्ट दिला रहे थे तथा अपने बुद्धि कौशल से उत्तरों ओएमआर सीट पर अंकित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि इस मॉक टेस्ट के दौरान बच्चे बड़े उत्साहित दिखाई दिए एवं शिक्षक गणों से भी सकारात्मक टिप्पणी प्राप्त हुई एवं प्राथमिक स्तर पर 45 मिडिल स्तर पर 51 तथा हाई स्कूल स्तर पर 60 प्रश्न पूछे गए है, ज्ञात हो कि राज्य स्तरीय परख परीक्षा 4 दिसंबर 2024 को आयोजित है तथा इस दौरान विद्यालयों में परख प्रैक्टिस पेपर के माध्यम से भी सतत् अभ्यास करवाया जा रहा है इस दौरान कलई खमतराई भोथली, गुखेरा, प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक व  हाई स्कूल का निरीक्षण किया।

संकुल प्राचार्य रवि शर्मा के साथ, संकुल समन्वयक हरीश दीवान उपस्थिति रही। परीक्षा संचालन में संकुल के नरसिंग दास मानिकपुरी, लक्षण लहरी, तारावती बंजारे, दिगंबर ब्रारिहा कृष्णकांत साहु, रामनारायण कन्नोजे सी एल एनेसवरी,लायक सिंह डहरिया, बबीता लहरे, तारकेश्वर डडसेना, पुनेश्वर साहु, हेमा बंजारे भूषण जलक्षत्री, सौरभ साहु सहित संकुल के समस्त शिक्षकों का योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button