गिर गया सोने का भाव, चांदी की चमक बढ़ी , जाने लेटेस्ट कीमत

रायपुर। अगर आप भी आज सोना या चांदी (Gold And Silver Rates) खरीदने जा रहे है। तो आपके लिए यह सुनहरा मौक़ा बन सकता है। सोना या सोने के आभूषण खरीदने में आज बड़ा फायदा हो सकता है। सोने की कीमतों (Gold Price) में आज गिरावट दर्ज की गई है। 999 शुद्धता वाला सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 59 हजार से निचे है। वहीँ 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत आज 70 हजार से कम है।
आधिकारिक वेबसाइट IBJARATES के अनुसार, सोमवार को 999 शुद्धता वाले सोने के दाम प्रति 10 ग्राम 58,726 रुपए था, जो आज यानी मंगलवार को 58521 पर आ गया है। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी सोमवार को प्रति किलो 69,392 पर था, जो मंगलवार को 69,695 रुपए पर आ गया। इस अनुसार सोना की कीमतें सस्ती हुई है और चांदी के दामों में उछाल है।
ibjrates.com वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी अनुसार, 995 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 58,287 रुपए, 916 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 53605 रुपए, 750 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 43891 रुपए, 585 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 34235 रुपए, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver Rates) प्रति किलो 69695 रुपए है।