छत्तीसगढ़नेशनल/इंटरनेशनल

पिकनिक स्पॉट पर बदमाशों ने की दरिंदगी: युवक-युवती से मारपीट कर पैसे छीने, निर्वस्त्र कर वीडियो बनाया

मध्य प्रदेश: रीवा में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। चार बदमाशों ने यहां के लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट पूर्वा वाटरफॉल के पास युवक-युवती को न केवल पीटा, बल्कि निर्वस्त्र कर उनका वीडियो भी बनाया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। बदमाशों ने दोनों से पैसे छीन लिए। साथ ही धमकी दी कि दुनिया में कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है, और पुलिस जांच में जुट गई है।

वीडियो बनाने के बाद वायरल कर दी 

पीड़िता ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ वाटरफॉल पर अकेले बैठी थी। तभी चार बदमाश वहां पहुंचे और धमकाते हुए उनके कपड़े उतरवा दिए। बदमाशों ने उनका वीडियो बनाते हुए धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो यह वीडियो वायरल कर देंगे। पीड़िता ने रोते हुए उनसे रहम की भीख मांगी, लेकिन उन्होंने कोई दया नहीं दिखाई। पीड़ित युवक के मुताबिक, बदमाशों ने पहले उनसे 5,000 रुपए छीन लिए। इसके बाद और पैसे की मांग करने लगे। पैसे न मिलने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी, घटना 5-6 दिन पुरानी

पुलिस ने बताया कि घटना 5-6 दिन पुरानी है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा। हालांकि, पीड़ितों ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। एसपी विवेक सिंह का कहना है कि पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है। पीड़ित युवक-युवती को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल युवक-युवती ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।

रीवा के पिकनिक स्पॉट पर बढ़ रही ऐसी घटनाएं

रीवा में पिकनिक स्थलों पर लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं। दो महीने पहले भैरव बाबा मंदिर पर भी पति-पत्नी के साथ दरिंदों ने मारपीट और गैंगरेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया था। इन घटनाओं ने रीवा में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।  स्थानीय लोगों ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर की है। पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाने की मांग की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button