तीन साल की बच्ची खेलते-खेलते 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, रेस्क्यू जारी….
जयपुर। राजस्थान के जयपुर जिले से करीब 120 किलोमीटर दूर स्थित कोटपूतली के किरतपुरा क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक घटना घटी। तीन साल की बच्ची चेतना मामक खेलते-खेलते 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई, जिससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही सरुंड थाना पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया।
यह घटना दिल्ली-जयपुर हाईवे से 10 किलोमीटर अंदर बढ़ियाली ढाणी में हुई। बच्ची की चीखें और रोने की आवाज सुनकर परिजनों ने मौके पर पहुंचकर देखा कि बच्ची बोरवेल के अंदर गिर गई थी। बताया जा रहा है कि चेतना के पिता भूपेंद्र चौधरी ने दो दिन पहले बोरवेल से प्लास्टिक का पाइप निकाला था, लेकिन बोरवेल को ढकने की बजाय वह खुला छोड़ दिया गया था, जिससे यह हादसा हुआ।
घटना के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन ने बचाव कार्य में तेजी से जुटकर बोरवेल के अंदर ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए पाइप डाला और बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए खुदाई शुरू कर दी। रेस्क्यू ऑपरेशन में प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद ली जा रही है। इस घटना ने क्षेत्र के लोगों को झकझोर कर रख दिया है।