नेशनल/इंटरनेशनल

पुष्पा 2 के प्रीमियर पर भगदड़ में नया मोड़, तेलंगाना मिनिस्टर ने ‘पुष्पा 2’ एक्टर के सामने रखी बड़ी डिमांड…

अल्लू अर्जुन और संध्या थिएटर में मची भगदड़ के इर्द-गिर्द घूम रहे विवाद में हैदराबाद पुलिस ने कहा कि अभिनेता ने 4 दिसंबर को अपनी फिल्म पुष्पा 2 के प्रीमियर के लिए थिएटर छोड़ने से इनकार कर दिया था. जबकि उन्हें बताया गया था कि थिएटर के बाहर हुई अफरातफरी में एक महिला की मौत हो गई है.

मृत महिला के पति ने एक्टर के खिलाफ केस भी किया, जिसके बाद एक्टर को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि, बाद में तेलंगाना हाईकोर्ट ने अल्लू अर्जुन को जमानत दे दी। अब इस मामले में कोई उन्हें गलत तो कोई उन्हें सही ठहरा रहा है। इसी बीच अब तेलंगाना मिनिस्टर ने ‘पुष्पा 2’ एक्टर के सामने एक बड़ी डिमांड रख दी है। कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी (Komatireddy Venkat Reddy) ने अब इस मामले पर रिएक्ट किया है। तेलंगाना के मंत्री चाहते हैं कि अल्लू अर्जुन उस महिला के परिवार को 20 करोड़ रुपये चुकाएं, जो उनकी फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान मर गई थी।

‘पुष्पा 2’ के कलेक्शन से 20 करोड़ देकर परिवार की मदद की मांग

मीडिया से बात करते हुए कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने आलू अर्जुन के एक्शन्स को क्रिटिसाइज किया। उनका कहना है कि पहले से मिली चेतावनियों के बावजूद, प्रीमियर में अल्लू अर्जुन की मौजूदगी ने भीड़ को बेकाबू किया जिसकी वजह से महिला की मौत हो गई। कोमाटिरेड्डी बोले कि ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया है। ऐसे में एक्टर कम से कम कलेक्शन से 20 करोड़ निकालकर पीड़ित परिवार की मदद कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button