रायपुर: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनावों को लेकर समीक्षा बैठक जारी है। प्रदेश के चुनाव प्रभारी खूबचंद पारख ने जानकारी दी है कि 36 जिलों में से प्रत्येक जिले के लिए तीन नामों का पैनल तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा।
जातिगत समीकरण और महिलाओं पर रहेगा विशेष ध्यान
जिला अध्यक्षों की नियुक्ति में जातिगत संतुलन और महिलाओं की भागीदारी को प्राथमिकता दी जाएगी। संगठन ने महिलाओं को जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपने का भी निर्णय लिया है।
50 मंडलों की नियुक्ति पर रोक, शिकायतों पर चर्चा
प्रदेश में 479 मंडलों में से 421 में चुनाव संपन्न हो चुके हैं। बाकी 50 मंडलों की नियुक्ति विभिन्न कारणों से रोक दी गई है। बैठक में मंडल अध्यक्षों की शिकायतों पर भी चर्चा की गई।
खूबचंद पारख का बयान
“36 जिलों के लिए जो नाम आएंगे, उनका तीन नामों का पैनल बनाकर दिल्ली भेजा जाएगा। जिला अध्यक्षों की नियुक्ति में सभी जातियों का समावेश किया जाएगा और महिलाओं को भी नेतृत्व का मौका मिलेगा।”
बीजेपी की इस बैठक से साफ है कि संगठन चुनावों में समावेशिता और संतुलन पर जोर दिया जा रहा है।