नरदहा से धनसुली खपरी अधूरे मार्ग निर्माण से आहत ग्रामीण
चंदखुरी। विधानसभा से लगे ग्राम पंचायत नरदहा से धनसुली खपरी रोड निर्माण विगत 2 साल से अधूरा निर्माण से ग्रामीण जन में भारी आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय जनप्रतिनिधि अनिल टंडन ने बताया कि बीते दो साल से रोड में गिट्टी डालकर छोड़ दिया है खदानों से निकलने वाले सैकड़ों हाईवा धूल डस्ट से आसपास ग्रामीण सहित नया आबादी बस्ती नरदहा के लोग परेशानियां से जूझ रहे है। वही आए दिन दुर्घटना घट रही है। खदानों से निकलने वाले सैकड़ों तेज हाईवा जान जोखिम में डालकर चल रहे रोड ठेकेदार सहित पीडब्ल्यू विभागीय अधिकारियों को औगत कराते थक चुके ग्रामीणों ने जल्द ही रास्ता बंद कर चक्काजाम करने की बात कही है।
ग्रामीणों ने आज देर शाम नया आबादी मोहल्ले में घंटो रास्ता रोककर सभी हाईवा व पीडब्ल्यूडी सहित रोड ठेकेदार को रोजाना सुबह शाम बसाहट बस्ती में पानी डालने सहित जल्द काम करने की चेतावनी दिये है। वहीं अगर नही करते है तो समस्त ग्रामीणों के माध्यम से चक्का जाम करने की बात कही जिसका जवाबदार शासन प्रशासन होने की बात कही।