
बेवजह उत्पात मचाने वाला उपद्रवी जेल में निरूद्ध
- मुख्य मार्ग में वाहन को रोड के बीचो बीच खडी कर यातायात बाधित करते हुये करने लगा उपद्रव
- लोक परिशांति भंग करने पर ट्रक चालक को धारा 170 बीएनएसएस के तहत् किया गया गिरफ्तार
- भारी वाहन चालन के दौरान नशे का सेवन करना पाये जाने पर पृथक से धारा 185 मो0व्ही0एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुये ट्रक को जप्त कर चालक के लाईसेंस निलंबन की कार्यवाही की जा रही।
तिल्दा नेवरा : आज दिनांक 21.01.2026 को वाहन ट्रक क्रमांक सीजी 15 डी.जे. 3999 का चालक अपनी वाहन को स्टेशन चौक तिल्दा के पास बेतरतीब ढंग से खड़ी कर उपद्रव मचा रहा था जिसे पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा समझाईश देने पर संज्ञेय अपराध करने पर उतारू हो गया जिस पर धारा 170 बीएनएसएस के तहत् गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय पेश कर जेल वारंट बनने पर जेल दाखिला कराया गया। उपरोक्त चालक का डाॅक्टरी मुलाहिजा कराने पर नशे का सेवन करने पर धारा 185 मो.व्ही.एक्ट की कार्यवाही किया जाकर चालक के लाईसेंस के निलंबन कार्यवाही तिल्दा नेवरा पुलिस द्वारा करायी जा रही है।
नाम पता अनावेदक/चालक –
डागेश्वर वर्मा, पिता बोधन वर्मा, उम्र 28 साल, पता जामगांव करगा थाना अमलेश्वर, जिला दुर्ग, छ0ग0



