बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक स्कूली बच्चे की मौत हो गई, जबकि चार अन्य बच्चे घायल हो गए। इनमें से एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
यह हादसा तब हुआ जब स्कूली बच्चों से भरी टाटा मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। जानकारी के अनुसार, 12 स्कूली बच्चे स्वामी आत्मानंद स्कूल, निपानी जा रहे थे। तेज रफ्तार और वाहन चालक की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ। दुर्घटना में 12 वर्षीय कुणाल साहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार घायल बच्चों को गुरुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। परिजन इस दुर्घटना से गहरे सदमे में हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।