बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के तखतपुर थाना क्षेत्र के पुरेना गांव में श्मशान घाट पर तांत्रिक क्रिया करते हुए पूर्व सरपंच समेत चार लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह मामला तब सामने आया जब ग्रामीणों ने शमशान घाट में संदिग्ध गतिविधियों को देखकर चार लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
वायरल वीडियो (viral video) में चारों आरोपियों के पास से तांत्रिक क्रिया में इस्तेमाल होने वाली सामग्री दिखाई दे रही है। गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर ही चारों आरोपियों की जमकर पिटाई की और बाद में उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर तांत्रिक क्रिया के पीछे का मकसद पता लगाने की कोशिश कर रही है।