रायपुर। छत्तीसगढ़ में 2,900 सहायक शिक्षकों की बर्खास्तगी के बाद बीजेपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे 30 शिक्षकों के खिलाफ रायपुर के माना थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 11 बजे शिक्षकों का एक समूह बीजेपी कार्यालय पहुंचा और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बावजूद, उन्होंने कार्यालय के भीतर धरना जारी रखा।
माना थाना पुलिस ने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन के संबंध में 30 बीएड सहायक शिक्षकों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन इस तरह के प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई थी। शिक्षकों की संख्या 1,000 से अधिक बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, प्रदर्शनकारियों को शांति से वहां से बाहर निकाला गया, लेकिन कुछ व्यक्तियों ने विधि व्यवस्था में हल्की अव्यवस्था पैदा की, जिसके कारण यह मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में 30 बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
बता दें, 31 दिसंबर 2024 को छत्तीसगढ़ सरकार ने सहायक शिक्षकों की बर्खास्तगी का आदेश जारी किया था, जिसके बाद शिक्षकों का विरोध तेज हो गया था। इसके बाद, बर्खास्त शिक्षकों ने रायपुर स्थित बीजेपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था, और अब इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।