जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में एक सनसनीखेज हत्या की घटना सामने आई है। हाट कचोरा के अनुकूलदेव वार्ड इलाके में डॉक्टर बीडी राय की पत्नी अर्चना घोष की हत्या कर दी गई। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हत्या की संभावना जताई जा रही है, हालांकि आत्महत्या की भी जांच की जाएगी, जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
बता दें कि यह घटना बीती रात की बताई जा रही है, जब घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। मामले में चोरी की साजिश की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि अर्चना घोष की हत्या के पीछे के कारणों को लेकर अभी कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने फिलहाल घटना स्थल से संबंधित सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।
मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद हैं और पूरे मामले को हर दृष्टिकोण से जांचा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।