IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां मुकाबला कल, कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारतीय टीम फिलहाल 1-2 से पीछे है, लेकिन इस टेस्ट को जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबर करना चाहेंगे। पिछली बार जब यह सीरीज भारत में खेली गई थी, तो टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती थी, मगर इस बार एशिया होता नजर नहीं आ रहा है।
हालांकि, खबरे है कि भारत के ड्रेसिंग रूम में सब कुछ ठीक नहीं है। चौथे टेस्ट में मिली हार के बाद से टीम में बदलाव की अटकलें तेज हो गई हैं। कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नाराजगी जताई है और कहा कि, ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के बीच गंभीर चर्चाएं होनी चाहिए, लेकिन ये बातें केवल अंदर तक ही सीमित रहनी चाहिए।
क्या आखरी मुकाबले में बैंच पर बैठेंगे रोहित ?
भारत के कप्तान रोहित शर्मा हाल के दिनों में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, जिससे उनके भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं। सिडनी टेस्ट में उनके खेलने को लेकर संशय है, और यह चर्चा भी चल रही है कि रोहित को इस मैच से आराम दिया जा सकता है, जिसके बाद शुभमन गिल की प्लेइंग-11 में वापसी हो सकती है। कोच गंभीर ने हालांकि इस मामले में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया, लेकिन यह संकेत दिया कि टीम में बदलाव हो सकते हैं।
कब, कहां और कितने बजे से शुरु होगा मुकाबला और कहां देख सकते है मैच ?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह निर्णायक टेस्ट मैच शुक्रवार, 3 जनवरी से शुरू होगा और भारतीय समयानुसार सुबह 5:00 बजे खेला जाएगा। मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। टॉस भारतीय समयानुसार सुबह 4:30 बजे होगा। इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा, जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी।