रायपुर। रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र के धनेली गांव में मां और बेटी के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना हुआ है। घटना के संबंध में पुलिस और FSL (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, 1 जनवरी 2025 को धनेली गांव में नाले के पास नाबालिक बेटी का शव पाया गया था।
उसी स्थान से कुछ दूरी पर, आज यानी 2 जनवरी को मां हामिद बेगम का शव उनके घर में पाया गया। हामिद बेगम की लाश घर के अंदर मिली, जिससे यह मामला और भी संदिग्ध हो गया है। इस घटना को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अब तक पुलिस को किसी तरह का सुराग नहीं मिला है। FSL टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और शवों की पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।