छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा
ह्त्या या आत्महत्या! रेलवे ट्रैक पर कई टुकड़ों में मिला दो दोस्तों का शव, जांच में जु़टी पुलिस…
जांजगीर चांपा। जिले से बड़ी खबर समाने आ रही है, यहां ट्रेन से कटकर दो दोस्तों ने खुदकुशी कर ली है। दोनों युवकों की लाश जांजगीर चांपा-रायगढ़ ट्रेन लाइन में छत विक्षत हालत में मिली है। जानकारी के अनुसार दोनों मृतक आपस में दोस्त थे, जिनमे एक भानु साहू कोसमंदा गांव जबकी दूसरा अनुराग यादव लखनपुर गांव का है रहने वाला था। बताया जा रहा है कि भानु साहू नशे का आदी था, जबकि उसका दोस्त अनुराग उसके साथ में ही रहता था। सुचना पर पहुंची चांपा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, किन परिस्तिथियों में दोनों ने मौत को गले लगाया है इसकी जांच की जा रही है।