धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने एक महिला से तंत्र-मंत्र के नाम पर दुष्कर्म किया. वहीं, महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी तंत्र-मंत्र के नाम पर महिला के साथ पिछले दो सालों से दुष्कर्म कर रहा था. महिला ने बताया कि आरोपी बेमेतरा कोतवाली थाने में आरक्षक के पद पर पदस्थ है. जिसका नाम किशोर सोनी है.