नेशनल/इंटरनेशनल
जम्मू-कश्मीर में आर्मी का ट्रक खाई में गिरा, 4 जवान शहीद, एक घायल
डेस्क। उत्तरी कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां बांदीपोरा इलाके में भारतीय सेना का ट्रक खाई में गिर गया, जानकारी के अनुसार, इस हादसे में सेना के चार जवान शहीद हो गए, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हैं। मौके पर पुलिस और सेना के जवान बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर जिले में एसके पायन के पास सेना का एक वाहन सकड़ से फिसलकर खाई में गिर गया. फ़िलहाल पुलिस और सेना के जवानों की ओर से फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और हादसे के सही कारण का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।