रायपुर: बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या पर पूरे दिन रायपुर से लेकर बीजापुर तक एक्शन दिखा। एक तरफ जहां बीजापुर में आरोपी की गिरफ्तारी हुई, तो वहीं दूसरी तरफ हत्या के आरोपी ठेकेदार के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला। वहीं रायपुर में भी इस मामले में राजनीति गरम रही। गृहमंत्री ने इस मामले में कांग्रेस पर बड़ा ही गंभीर आरोप लगाया, तो वहीं मुख्यमंत्री ने घटनाक्रम को लेकर अपडेट जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है।
मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर लिखा है कि हत्याकांड में हमारी सरकार ने प्रकरण की पूरी विवेचना हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आईपीएस मयंक गुर्जर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। फारेंसिक टीम भी साइंटिफिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर घटना की जांच कर रही है। इस प्रकरण के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही आरोपी द्वारा किये गए अवैध निर्माण को भी ध्वस्त किया गया है। ऐसी घटना अत्यंत निंदनीय है और इसकी पुनरावृत्ति न हो इसके लिए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं।