दुर्ग। जिले के भिलाई-3 स्थित डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। महाविद्यालय के केमिस्ट्री लैब में लैब टेक्नीशियन तिरुपति रामटेके 52 वर्ष का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला। बताया जाता है कि मृतक पदुम नगर भिलाई-3 का निवासी और भूतपूर्व सैनिक था। बता दें कि मृतक सुबह 9 बजे कॉलेज पहुंचा और चपरासी से लैब का दरवाजा खोलने का आग्रह किया।
कुछ समय बाद, स्टाफ ने केमिस्ट्री लैब में तिरुपति रामटेके को फांसी के फंदे पर लटकते हुए देखा। सूचना मिलते ही कॉलेज प्रबंधन ने भिलाई-3 थाने को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस और अधिकारियों ने मृतक का शव फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के बेटे ने बताया कि उनके पिता पर बैंक का कर्ज था, जिसकी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया हो सकता है।
तिरुपति रामटेके भूतपूर्व सैनिक थे और सैनिक कोटे के तहत चार-पांच साल पहले उन्हें असिस्टेंट लैब टेक्नीशियन के रूप में नियुक्ति मिली थी। हाल ही में उन्हें पदोन्नति भी दी गई थी। पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है। छावनी सीएसपी हरीश पाटिल के अनुसार, मृतक सुबह बाल कटवाने के बहाने घर से निकला था, लेकिन घर नहीं लौटा। फिलहाल, आत्महत्या की वजहों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।