नेशनल/इंटरनेशनल
कन्याकुमारी के समंदर में बना देश का पहला कांच का पुल, 37 करोड़ की लागत, 77 मीटर लंबाई…
कन्याकुमारी। तमिलनाडु के कन्याकुमारी में देश का पहला ग्लास ब्रिज खुल चुका है, जो समुद्र के ऊपर बना है। यह पुल विवेकानंद मेमोरियल से तिरुवल्लुवर प्रतिमा तक फैला हुआ है और इसकी लंबाई 77 मीटर है।
तमिलनाडु के कन्याकुमारी में समुद्र के ऊपर देश के पहले ग्लास ब्रिज का सीएम एमके स्टालिन ने पुल का उद्घाटन दिवंगत मुख्यमंत्री एम करुणानिधि द्वारा तिरुवल्लुवर प्रतिमा के अनावरण की रजत जयंती के अवसर पर किया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि यह राज्य के टूरिज्म को बढ़ावा देने में मदद करेगा। तमिलनाडु सरकार की ओर से इस कांच के पुल का निर्माण 37 करोड़ रुपए की लागत से कराया गया है।