चंदखुरी। छत्तीसगढ़ महतारी की विशाल मूर्ति की स्थापना और नरदहा भ्रमण का भव्य आयोजन 5 जनवरी को ग्राम पंचायत नरदहा में आयोजित किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का जीवंत प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें सुप्रसिद्ध सुवा नृत्य, पंथी नृत्य, राउत नाचा और नौवा दुर्गा झांकी का आकर्षक दृश्य प्रमुख रूप से प्रदर्शित होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय अमित बघेल, डॉक्टर अजय यादव और माननीय शिवेंद्र वर्मा होंगे। इस विशेष आयोजन में समस्त ग्रामवासी, छत्तीसगढ़िया समाज, नरदहा गांव के लोग और छत्तीसगढ़ क्रांति सेना भी भाग लेंगे।
स्थानीय निवासी व संयोजक अनील टंडन ने सभी से इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आह्वान किया है।
यह आयोजन छत्तीसगढ़ की संस्कृति, विरासत और परंपराओं को सम्मान देने का अद्भुत अवसर प्रदान करेगा।इस ओसर पर देवेंद्र साहू अध्यक्ष जितेश वर्मा उपाध्यक्ष रविशंकर पठारी अजय यादव कामदेव साहू पुराणिक धीवर रविन्द्र सारथी जितेंद्र जित्तू वर्मा कमलेश वर्मा राजू साहू अजय वर्मा राजू धीवर लालू सारथी सहित समस्त ग्रामीण जन होंगे ।