बिलासपुर जिले के बेलगहना वन क्षेत्र में बाघिन की मौजूदगी ने हड़कंप मचा दिया है। भनवारटंक क्षेत्र में बाघिन के विचरण की खबरें सामने आने के बाद वन विभाग ने इलाके को संवेदनशील घोषित कर दिया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
बता दें जिले के बेलगहना वनमंडल के भनवारटंक इलाके में बाघिन के होने की पुष्टि हुई है। यह क्षेत्र मरही माता मंदिर और ढोढीनार जैसे लोकप्रिय स्थलों के करीब है, जहां हर दिन हजारों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं। वन विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए इलाके में गश्त बढ़ा दी है और सतर्कता बढ़ाने की अपील की है। वन विभाग की टीमें लगातार बाघिन की गतिविधियों पर नजर रख रही हैं और क्षेत्र को मानव-वन्यजीव संघर्ष से बचाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।