बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबल के जवानों से भरी गाड़ी IED की चपेट में आ गई, जिससे गाड़ी ब्लास्ट हो गई । जानकारी के मुताबिक इस बड़ी घटना के कई जवान वीरगति को प्राप्त हुए हैं ।
दरअसल, माओवादियों ने IED ब्लास्ट कर जवानों की गाड़ी को उड़ाया है। जिसमें 7 जवानों की वीरगति को प्राप्त होने की खबर है। वहीं कुछ जवानों के घायल होने की भी खबर है । बीजापुर के कुटरू मार्ग के बेदरे में नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक स्कार्पियो वाहन को नक्सलियों ने उड़ा है, जिसमें 10 जवान सवार थे। सभी एसटीएफ के जवान बताये जा रहे हैं।