हेमन्त कुमार साहू,
किरंदुल। लौह नगरी किरंदुल नगर पालिका परिषद में कार्यरत कर्मचारियों ने निशुल्क ओपीडी स्वास्थ्य सुविधा की मांग को लेकर किरंदुल की स्थिति एनएमडीसी के विरुद्ध नगर के फुटबॉल ग्राउंड स्टेडियम में रैली शुरू की।
रैली में नगर पालिका के प्लेसमेंट कर्मचारियों एनएमडीसी स्वच्छता कमांडो। एनसीसी स्वच्छता दीदी की मौजूदगी रही। कर्मचारियों ने निशुल्क ओपीडी स्वास्थ्य सुविधा की मांग को लेकर फुटबॉल ग्राउंड से रैली निकालकर एनएमडीसी सीआईएसफ चेक पोस्ट पहुंचकर तहसीलदार बड़े बचेली को ज्ञापन सौपा। इस दौरान एनएमडीसी के आला अधिकारियों भी मौजूद थे। उनको भी इस निशुल्क ओपीडी सुविधा के लिए ज्ञापन दिया गया। प्रदर्शन कर रहे हैं नगरपालिका के कर्मचारियों ने ने बताया कि एनएमडीसी मैनेजमेंट द्वारा हमें 20 दिन का समय मांगा गया है। मांगे नहीं मानने पर उग्र आंदोलन की चुनौती दी गई।
नगर पालिका अध्यक्ष मृणाल राय व धर्मपत्नी राजेंद्र मृणाल राय 5 वर्षों से गहरी निंद्रा से जाग गई। और 5 वर्ष तक नगरपालिका में कार्य करें नगर पालिका परिषद किरंदुल के प्लेसमेंट कर्मचारी एनएमडीसी स्वच्छता कमांडो एमसीसी स्वच्छता दीदी को अंतिम झणों वोट बैंक की राजनीति मैं धकेल कर वाह वही लूटने की कोशिश की।