रायपुर। छत्तीसगढ़ में 1 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के बाद फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या 2.11 करोड़ को पार कर गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज अपने कार्यालय में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है, जहां आम नागरिक अपने मतदान केंद्र के अनुसार सूची डाउनलोड करके देख सकते हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि राज्य में कुल 2,11,05,391 मतदाता हैं, जिनमें से 1,04,27,842 पुरुष, 1,06,76,821 महिला और 728 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। महिला मतदाताओं की संख्या अब पुरुष मतदाताओं से अधिक है, जिससे राज्य में लिंगानुपात 1024 तक पहुंच गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि 18-19 आयु वर्ग के 4,52,134 मतदाता इस सूची में पंजीकृत हैं। राज्य के 90 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 24,371 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपन, संशोधन और स्थानांतरण के लिए वोटर हेल्पलाइन एप या वेबसाइट https://voters.eci.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध है।