आज होगा दिल्ली में विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान
नई दिल्ली। दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग मंगलवार को कर सकता है। इसके लिए चुनाव आयोग ने आज दोपहर दो बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। जिसके बाद दिल्ली चुनाव की डेट घोषित की जाएगी।
बता दें कि इससे पहले सोमवार को चुनाव आयोग ने फाइनल वोटर लिस्ट जारी की थी। दिल्ली में इस बार 1.55 करोड़ से ज्यादा वोटर्स वोट डालेंगे। इनमें पुरुष वोटर्स की संख्या 83,49,645 और महिला वोटर्स की संख्या 71,73,952 है। इस बार दिल्ली में पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में 7.26 लाख वोटर्स बढ़ें है।
खबरों की मानें, तो दिल्ली की सभी सीटों पर एक चरण में ही चुनाव हो सकता है। हालांकि, चुनाव कितने चरणों में होगा। ये तो चुनाव आयोग की घोषणा के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।इस विधानसभा चुनाव में भी दिल्ली में आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।