डेस्क। क्रिकेट की दुनिया में एक और नवाचार के तहत लीजेंड्स 90 लीग की शुरुआत होने जा रही है । इस नए टूर्नामेंट में 90 बॉल फॉर्मेट में सात टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरेंगे । यह टूर्नामेंट फरवरी में आयोजित किया जाएगा और इसे क्रिकेट की कालातीत महिमा का जश्न माना जा रहा है. इस लीग में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, हरियाणा ग्लैडिएटर्स, दुबई जायंट्स, गुजरात संप आर्मी, दिल्ली रॉयल्स, बिग बॉयज, और राजस्थान किंग्स की टीमें हिस्सा लेंगी। प्रत्येक टीम 90 बॉल यानी 15 ओवर के मैच में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेगी ।
दिल्ली रॉयल्स के लिए भारत के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन और न्यूजीलैंड के महान खिलाड़ी रॉस टेलर खेलेंगे । हरियाणा ग्लैडिएटर्स में भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह नजर आएंगे छत्तीसगढ़ वॉरियर्स में 2011 वर्ल्ड कप विजेता सुरेश रैना, मार्टिन गुप्टिल, और अंबाती रायुडू जैसे खिलाड़ी खेलेंगे. राजस्थान किंग्स के लिए टी20 क्रिकेट इतिहास के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज ड्वेन ब्रावो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे ।
लीजेंड्स 90 लीग में भाग लेने वाली टीमें
छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, हरियाणा ग्लैडिएटर्स, दुबई जायंट्स, गुजरात संप आर्मी, दिल्ली रॉयल्स, बिग बॉयज, और राजस्थान किंग्स
छत्तीसगढ़ वॉरियर्स के चीफ ऑपरेशन ऑफिसर तरुणेश सिंह परिहार ने कहा, “यह लीग एक अभूतपूर्व प्लेटफॉर्म है और मैं गुप्टिल और रैना जैसे दिग्गजों को फिर से मैदान पर उतरते देखकर रोमांचित हूं। 90 गेंदों का प्रारूप एक नया दृष्टिकोण लेकर आता है और मुझे विश्वास है कि प्रशंसक अविस्मरणीय पलों के साक्षी बनेंगे, क्योंकि ये खिलाड़ी अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।”
टीम के बारे में बात करते हुए, फ्रैंचाइज़ी के मालिक मन्नत ग्रुप के चेयरमैन देवेंद्र कादयान ने कहा, “शिखर धवन और रॉस टेलर जैसे खिलाड़ियों की अगुआई में, हमें पूरा भरोसा है कि दिल्ली रॉयल्स लीजेंड 90 लीग में एक बेंचमार्क स्थापित करेगी। यह टीम मैदान पर और मैदान के बाहर दोनों जगह उत्कृष्टता प्रदान करने के हमारे दृष्टिकोण को दर्शाती है।”
8 से 18 फरवरी तक रायपुर में होगा आयोजन
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 8 से 18 फरवरी तक इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा ।
रायपुर में क्रिस गेल, डेविड वार्नर, हरभजन सिंह, शिखर धवन, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रॉबीन उथ्थपा, दिनेश कार्तिक, शॉन मार्श, मार्टिन गप्टिल के साथ और भी खिलाड़ी होंगे शामिल ।
आयोजन के दौरान बॉलीवुड से तमन्ना भाटीया, हुमा कुरैशी, आयुष्मान खुराना साथ ही गायक विशाल मिश्रा, सोनु निगम, हार्डी सन्धु जैसे सितारे और छालीवुड के सितारे भी परफॉर्म करते नजर आएंगे ।